InterviewSolution
| 1. |
पाषाण का तद्भव शब्द क्या है? |
Answer» ➲ पाहन⟹ ‘पाषाण’ का तद्भव शब्द ‘पाहन’ है। ✎... ‘तद्भव शब्द’ वे शब्द होते हैं, जो संस्कृत से हिंदी में आए तो हैं, लेकिन अपने ज्यों के त्यों रूप में नहीं बल्कि अपभ्रंश के रूप में हिंदी में सम्मिलित हुए हैं। ऐसे शब्दों को ‘तद्भव शब्द’ कहा जाता है। जैसे... कुपुत्र ➩ कपूत ग्राहक ➩ गाहक आश्चर्य ➩ अचरज नासिका ➩ नाक निंद्रा ➩ नींद पश्चाताप ➩ पछतावा पक्षी ➩ पंछी भिक्षा ➩ भीख जिह्वा ➩ जीभ ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ कुछ और जानें —▼ निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम, तद्भव, देशज और आगत शब्दों को छाँटिए:- संतुष्टि, खेत, मलकाना, तकलीफ, स्वच्छ, पेड़, शहर, तनख्वाह। निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए— उद्रदाह, अंगुली, ओठ, उचारन, कबूतर, कान, काजल, किशन, कुँवारा, करम, कोयल, कपूर, कन्धा, कलेस ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ |
|