1.

पाठ - 18 संघर्ष के कारण तुनुकमिजात हो गया : धनराज 1. पाठ के आधार पर धनराज पिल्लै के गुणों का वर्णन कीजिए ।​

Answer»

-काठी और लहराते बालों वाले धनराज अपने युग के सबसे प्रतिभाशाली फॉरवर्ड खिलाड़ी रहे हैं जो विरोधियों के गढ़ में कहर बरपाने की क्षमता रखते थे। वे 2002 एशियाई खेलों की विजेता हॉकी टीम के सफल कप्तान थे कोलोन, जर्मनी में आयोजित 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार प्रदान किया गया।



Discussion

No Comment Found