|
Answer» स्वच्छताहमारे जीवन में एक महत्व पूर्ण विषय और विचार है। स्वच्छता और सफाई के बिना हम ठीक तरह जी नहीं सकते हैं। हर दिन हमारेघरों में बहुत धूल गिरती है। यह धूल सड़कों से उड़कर घरों में दफ्तरों में आ जाती है। इस से हमारीशहद को हानि पहुंच सकता है। टी बी जैसे रोग पर्वावरण का प्रदूषण और धूल से हो सकतेहैं । और कचरा इधर उधर नहीं फेंकना चाहिये।
अगर हम हमारे घर को सॉफ नहीं करते, और आसपास केजगहों को भी सॉफ नहीं रखते, तब, मच्छर और कीड़े वहां पर पैदा हो जायेंगे। उन से हमेंकाफी नुकसान पहुंच सकता है । हम बीमार पड़ सकते हैं । तब तो हमारे बहुत सारे पैसे भी खर्च होंगे । बीमरी कीतकालीफें भी उठानी भी पड़ेंगी ।
रास्ते में चलते वक्त अगर कुडे डिब्बों के पाससे जाना होता है, तब हम जानते हैं कि क्या तकालीफ होता है। सास लेना बहुतमुश्किल होता है। बहुत लोग स्कूटर पर जाते वक्त नाक पर कपड़ा बांध लेते हैं।
अगर सड़कें , मार्केट सॉफ नहीं होते हैं, तो हम लोगों को बहुत खराब लगता है । हम वहां नहीं जानाचाहते हैं । हम को हर दिन अच्छी तरह से नहा धोलेना चाहिये । इस से हम खुद स्वस्थ रहेंगे । कूड़ा सिर्फकूड़े वालेडिब्बे में या थैली में डाल कर, बाहर म्यूनिसिपॅलिटी के कूड़े के डिब्बे में फेंक देनाचाहिये ।
स्वच्छ और सॉफ होने और रहने से हमें सब लोग पसंद करेंगे । हमें अच्छेखयाल आयेंगे। हमारे दोस्त भी हमें देखकर पसंद करेंगे । यह इतनीसी बातहै कि अगर विद्यालय में एक विद्यार्थी गंदे कपड़े पहने तो कोई भी उसके बगल मेंबैठना नहीं चाहता है।
स्वच्छ रहने से हम अपनी और सब की भलाई भी कर रहेहैं। हमेंस्वच्छता का महत्व जानकर बिना भूले स्वच्छता की आदत डाललेनी चाहिये।
|