

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
पौधे खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? |
Answer» पौधे खरीदते समय बरती जाने वाली सावधानियाँ – 1. प्रजाति के अनुसार चुनाव – पौधे विक्रेता एवं नर्सरी मालिक कई प्रकार की प्रजातियों के पौधों को एक में मिलाकर बेच देते हैं। जब यह पौधे दस बारह साल बाद फलते हैं तब उनकी प्रजाति का पता चलता है और पूरा बाग खराब हो जाता है। अतः पौधे खरीदते समय वांछित प्रजाति की पहचान करके ही खरीदें। 2. कलमी पौधों की जगह देशी पौधों का रोपण – पौधे विक्रेता देशी पौधे सस्ते होने के कारण कलमी पौधे के साथ देशी पौधों को बेच देते हैं। पौध खरीदते समय तनां पर कलिकायने अथवा ग्राफ्टिंग का चीरा देखकर कलमी पौधे पहचाने जा सकते हैं तथा धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। |
|