1.

पौधों में कम-से-कम पांच न्यूनता वाले लक्षणों को दीजिये तथा खनिज की कमी से उनका सहसम्बन्ध बताइये

Answer» न्यूनता के लक्षण
1. क्लोरोसिस : क्लोरोफिल का ह्रास होता है जिससे पत्तियां पीले पद जाती है यह N,K,S,Mg,Fe,Mn,Zn तथा Co आदि की कमी से होता है
2. नेकरोसिस : ऊतक की कोशिकाओं का क्षय होता है इसके कारण दिखाई देने वाले लक्षण है ब्लाइट , रॉट , पत्ती पर धब्बे आदि यह लक्षण Ca,Mg,Cu,.K आदि कमी से होता है
3. कोशिका विभाजन निरोधी : पौधे की वृद्धि कम होने से पौधे बौने रह जाते है यह लक्षण N,S,K तथा Mo आदि की कमी से होता है
4. विकृति : रंगहीनता , विभ्योतक ऊतकों में संगठन में कमी , विकृति आदि अंत में मृत्यु का कारण बनते है ये बोरान की कमी के लक्षण है
5. पुष्पन में देरी : N,S,Mo आदि की कम सांद्रता से कुछ पौधों में पुष्पन कुछ समय के लिए टल जाता है
6. यदि एक पौधे एक से ज्यादा तत्वों की कमी के लक्षण प्रकट हो रहे है, तो प्रायोगिक तौर पर आप कैसे पता करेंगे कि अपर्याप्त खनिज तत्व कौन-से है


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions