1.

पौधों में उपस्थित वे सभी तत्व उसकी उत्तरजीविता के लिए अनिवार्य नहीं होते टिप्पणी कीजिये

Answer» मृदा में उपस्थित खनिज तत्व जड़ो के माध्यम से पौधों में प्रवेश करते है पौधों में प्रवेश करने वाले वे सभी तत्व उनकी उत्तरजीविता के लिए आवश्यक नहीं होता है जो तत्व मृदा में अधिक मात्रा में होते है उनका अवशोषण भी अधिक मात्रा में होता है जैसे सिलेनियम की अधिक मात्रा होने पर पौधे अधिक मात्रा में इसका अवशोषण करते है किन्तु यह तत्व पौधों के लिए आवश्यक नहीं है पौधों के शरीर में मिलने वाले 60 से अधिक तत्वों में से कुछ ही तत्व आवश्यक होते है ये तत्व प्रत्यक्ष रूप से पौधे की उपापचयी क्रियाओ में भाग लेते है


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions