1.

पढ़ाई पर ध्यान देने के बारे में भाई को पत्र lplease little bit give me short answer .​

Answer»

जुलाई 2021,प्रिय भाई,हार्दिक प्यार,तुम्हारी कुशलता की सदा कामना है । तुम्हारी पढ़ाई के विषय में तुम्हारे विद्यालय के प्रिंसिपल की रिपोर्ट कल ही मिली । रिपोर्ट देखकर माताजी और पिताजी अत्यंत चिंतित हैं । साप्ताहिक जाँच परीक्षाओं में तुम्हें किसी भी विषय में अच्छे अंक नहीं मिले हैं । इससे पता चलता है कि आजकल तुम अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान नहीं दे रहे हो।मुझसे ज्यादा भला तुम्हें कौन जानता है ? तुम्हारे अंक देखकर ही मैं समझ गया था कि तुम अपने दोस्तों के साथ अधिक समय खेलकूद और बातचीत में लगाते होगे । यह सब करना अच्छी बात है, किन्तु पहले अपनी पढ़ाई का काम पूरा कर लेना चाहिए जिससे तुम्हारे अंक भी अच्छे आते रहें ।आशा है तुम मेरी बात ठीक प्रकार से समझ गए होगे । अपना खयाल रखना।तुम्हारा प्रिय भाई/बहन_______ HOPE it HELPS you!



Discussion

No Comment Found