1.

पहाड़ों के नाम किस संज्ञा के अंतर्गत आते हैं ? क) व्यक्तिवाचक संज्ञाख) जातिवाचक संज्ञाग) भाववाचक संज्ञाघ) द्रव्यवाचक संज्ञा​

Answer»

इस परिभाषा में वस्तु के अन्तर्गत शिक्षा के विषय जैसे भौतिक शास्त्र, महासागरों, सागरों, नदियों, पहाड़ों के नाम जैसे प्रशांत महासागर, गंगा, हिमालय आदि, बीमारियों के नाम जैसे क्षय रोग आदि भी सम्मिलित हैं। जातिवाचक संज्ञाः एक ही वर्ग'या प्रकार'के व्यक्‍तियों, स्थानों या वस्तुओं के नाम को जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है।



Discussion

No Comment Found