1.

फीस माफी पर प्रिंसिपल को पत्र of class 4​

Answer»

ं ,प्रधानाचार्य जीविवेकानंद पब्लिक स्कूलदेहरादूनविषय : फीस माफ़ी के लिएमहोदय,सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुरेश कुमार है मैं आपके विद्यालय के कक्षा 8 का छात्र हूं। मेरे पिताजी किसान है और हमारी आजीविका उन्हीं की कमाई से चलती है।लेकिन इस वर्ष फसल खराब होने की वजह से हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है जिस कारण पिताजी मेरी विद्यालय की फीस देने में असमर्थ है।मैं अपनी कक्षा का कर्मठ विद्यार्थी हूं और हर वर्ष कक्षा में प्रथम आता हूं मेरा व्यवहार सभी के साथ अच्छा है. मैं खेल कूद और अन्य प्रतियोगिताओं में भी रूचि लेता हूं।अतः मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आपसे निवेदन है कि मेरी इस वर्ष की फीस माफ करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।धन्यवाद



Discussion

No Comment Found