1.

पक्षियो से रहित वातावर के लिए हमें क्या करना चाहिए​

Answer»

पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ पौधों के साथ ही पशु पक्षियों की भूमिका भी अहम हैं। लेकिन मनुष्य के अत्यधिक हस्तक्षेप के चलते इन सबकी संख्या कम होती जा रही हैं। यदि हम जल्द नही चेते तो एसिथिति भयावह हो सकती हैं। कीटनाशको के बढ़ते प्रोयोग से जहां पक्षियों की संख्या कम होती जा रही हैं, वही कुछ प्रजातिया तो विलुप्त के कगार पर पहुंच चुकी हैं। गर्मियों के मौसम विशेषकर पक्षियों के लिये बहुत कष्टप्रद होता हैं। उन्हें बचाने के लिए सभी को थोड़ा थोड़ा प्रयास करना होगा। कम से कम एक स्कोर पानी का भरकर छायादार स्थान में रख दे तो बहुत से पक्षियों की जान हम बचा सकते हैं।



Discussion

No Comment Found