1.

पक्षियों को पिंजरे में बंद कैद नहीं रखना चाहिएl उपदेश देते हुए छोटे भाई को पत्रl​

Answer»

Explanation:२५,आवाज़ कॉलोनी,काशीपुर,दिनांक:________प्रिय भाई,स्नेह!कल ही मुझे तुम्हारे दोस्त का पत्र मिला।पत्र के माद्यम से यह जान कर मुझे अत्यंत दुःख हुआ की तुम्हारा जानवरो के प्रति व्यव्हार बिलकुल भी ठीक नहीं है।तुम जब भी चिड़िया घर जाते हो वहाँ पशु पक्षिओं को पत्थर मरते हो।तुम अपने इस व्यव्हार को बदल लो । यह बिलकुल भी ठीक आदत नहीं है।आशा करती हूँ तुम मेरी बात को सही तरीके से समझोगे की जानवर हमारे मित्र होते है ।तुम्हारी बहन



Discussion

No Comment Found