1.

प्लाज्मा झिल्ली को वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली क्यों कहते हैं?

Answer» लिपिड और प्रोटीन से बनी प्लाज्मा झिल्ली लचीली होती है जो पारगम्य झिल्ली का काम करते हुए कोशिका के अंगो को बाहरी पर्यावरण से अलग करती है। चूंकि प्लाज्मा झिल्ली आवश्यक पदार्थों को उच्च सांद्रता से निम्न सांद्रता की ओर आने-जाने देती है इसलिए इसे वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली कहते हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions