

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
Poems on varsha ritu in hindi |
Answer» <p>आसमान पर छाए बादलबारिश लेकर आए बादलगड़-गड़, गड़-गड़ की धुन मेंढोल-नगाड़े बजाए बादलबिजली चमके चम-चम, चम-चमछम-छम नाच दिखाए बादलचले हवाएँ सन-सन, सन-सनमधुर गीत सुनाए बादलबूँदें टपके टप-टप, टप-टपझमाझम जल बरसाए बाद लझरने बोले कल-कल, कल-कलइनमें बहते जाए बादलचेहरे लगे हँसने-मुसकानेइतनी खुशियाँ लाए बादल</p> <p>तुम धन्य हो वर्षा रानी, मृत्प्रायों को देती पानीजग में तुम खुशहाली लाती, खेतों में हरियाली लाती…………संग अनेक सहेली लाती, तपते जग में शीतलता लातीनए-नए तुम फूल खिलाती, जंगल में भी मंगल लाती…………तुम जग की रक्षा करती, तुम बिन कौन हमें दे पानीअन्नदात्री है तू ही रानी, तुम धन्य हो वर्षा रानी…………जब तुम कृपा करती हो रानी, जग में भर जाता है पानी</p><p>तुम पर हीं अरमान हमारा, तुम पर हीं है प्राण हमारा…………बस इसलिए तो हम तेरी करते हैं आगवानी, चाहे राजा हो या रानीसब मर जाएँ बिन पानी, पशु हों, पक्षी या मानव सबका हीं जीवन है पानी…………तुम जब जाती हो रानी, तो रो पड़ते हैं सब प्राणीयह सत्य है करुण कहानी, तुम यहीं रहो मनमानी…………तब हम भी सुखी रहेंगे, नव जीवन प्राप्त करेंगेतुम धन्य हो वर्षा रानी, मृत्प्रायों को देती पानी……</p> <p>वर्षा आई बहार आयी,प्रकृति ने अपनी कृपा बरसाई ।पेड़ पौधों में हरे भरे रंगों में रंग कर अपनी खुशी दर्शाई ।।</p><p>वर्षा आई बहार आयी,किसानों के लिए लहराती फसल का संकेत लाई ।प्रेमियों के मन में प्रेम की ज्योत जलाई ।।वर्षा आई बहार आयी,मन आनंद से झूम उठा ।वह प्रफुल्लित हो कर खुशियों से फूल उठा ।।</p><p>वर्षा आई बहार आयी,जीवन का सारा दुख दर्द ना जाने कहां गुम हो गया ।वर्षा आई बहार आयी ।।</p> | |