1.

प्र.३. एक वाक्य में उत्तर लिखिए --शांतिनिकेतन में लोग कहां से आने वाले थे?उत्तर--- शांतिनिकेतन में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता कौन करने वाला था?उत्तर:-.ac.=-गुरुदेव को किस रचना के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था?उत्तर-​

Answer»

3.रवींद्रनाथ टैगोर भारत ही नहीं एशिया के प्रथम व्‍यक्ति थे, जिन्‍हें नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था. उन्हें 1913 में उनकी कृति गीतांजली के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. कहा जाता है कि नोबेल पुरस्कार गुरुदेव ने सीधे स्वीकार नहीं किया.



Discussion

No Comment Found