1.

प्राचार्य को भाई के विवाह में जाने के लिए अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिखिए ? formal letter

Answer»

HereExplanation:सेवा में,प्रधानाचार्य जी,नगर निगम प्राथमिक स्कूल,लक्शी नगर, दिल्ली-110092विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाशमहोदय,सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 फरवरी 2018 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 12 फरवरी से 16 फरवरीकाश देकर कृतार्थ करें। कृपा के लिए आभारी हूँ।धन्यवादआपका आज्ञाकारी शिष्य सुमनलताक.ख.ग.कक्षा 12दिनांक : फरवरी 2018



Discussion

No Comment Found