1.

प्रेमचंद के समकालीन समाज में मनुष्य एवं पशुओं के बीच किस प्रकार के संबंध थे और वर्तमान समय में मनुष्य और पशुओं के बीच किस प्रकार के संबंध होते हैं ?​

Answer»

ANSWER:

प्रेमचंद ने किसान जीवन में मनुष्य तथा पशु के भावनात्मक सम्बन्धों को हीरा और मोती, दो बैलों के माध्यम से व्यक्त किया है। हीरा और मोती दोनों झूरी नामक एक किसान के बैल हैं जो अपने बैलों से अत्यंत प्रेम करता है और इसी प्रेम से वशीभूत होकर हीरा और मोती अपने मालिक झूरी को छोड़कर कहीं और नहीं रहना चाहते हैं।

Explanation:

i HOPE this will HELP U



Discussion

No Comment Found