1.

प्रकाश-संश्लेषण की दर पर प्रकाश का प्रभाव पड़ता है। चित्र में बने ग्राफ के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए - ( अ ) वक्र के किस बिंदु अथवा बिंदुओं पर ( क, ख अथवा ग ) प्रकाश एक नियामक कारक है ? ( ब ) क बिंदु पर नियामक कारक कौन से है ? ( स ) वक्र में ग और घ क्या निरूपित करते है ?

Answer» ( अ ) प्रकाश नियामक कारक है।
( ब ) न्यूनतम तापमान ।
( स ) ग से यह पता चलता है की प्रकाश की तीव्रता अधिक बढ़ाने से प्रकाश-संश्लेषण की दर नहीं बढ़ाती, क्योंकि अन्य कोई कारक नियामक हो सकता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions