InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
परमाणु क्रमांक 15, 19, 23 तथा 44 वाले तत्व यदि डाइहाइड्रोजन से अभिक्रिया कर हाइड्राइड बनाते है, तो उनकी प्रकृति से आप क्या आशा करेंगे? जल के प्रति इनके व्यवहार की तुलना कीजिए |
|
Answer» (a) Z = 15 वाला तत्व एक अधातु फॉस्फोरस (P) है, जो सहसंयोजी हाइड्राइड `(PH_(3))` बनाता है। (b) Z = 19 एक क्षार धातु पौटेशियम (K) है, जो आयनिक हाइड्राइड `(K^(+)H^(-)` बनाता है। (c ) Z = 23 वाला तत्व एक संक्रमण वैनेडियम तत्व (V) है, जो धात्विक हाइड्राइड `(VH_(0.56))` बनाता है। (d) Z = 44 एक संक्रमण धातु रुथेनियम (Ru) है, जो कोई हाइड्राइड नहीं बनाता (हाइड्राइड गैप) है। केवल आयनिक हाइड्राइड ही जल से अभिक्रिया करके `H_(2)` गैस उत्पन्न करते है। `KH(s)+H_(2)O(aq)rarrKOH(aq)+H_(2)(g)` |
|