1.

प्रश्न 2 निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए । 1 गुरु जी के आते ही सभी विद्यार्थी चुप हो गए )। ( सयुंक्त वाक्य ) 2 गीता ने नहाकर पूजा की। । ( सयुंक्त वाक्य ) 3 संकट आ जाए, तो घबराना उचित नहीं। (सरल वाक्य ) 4 प्रात:काल होने पर चिड़ियाँ चहचहाने लगती हैं। ( सयुंक्त वाक्य ) 5 मनोरमा गाती है और राधा नाचती है। (मिश्र वाक्य)

Answer» 1. गुरु जी आए और सभी विद्यार्थी चुप हो गए।2. गीता नहाई और उसने पूजा की।3. संकट आने पर घबराना उचित नहीं।4. प्रातः काल होती है और चिड़ियां चहचहाने लगती हैं।5. जब मनोरमा गाती है तब राधा नाचती है।Explanation:PLEASE MARK me as I


Discussion

No Comment Found