1.

प्रश्न ५. नीचे दिए गए अपठित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए :- पतंग के जन्म के बारे में ठीक-ठीक जानकारी तो इतिहास में नहीं मिलती, पर कुछ ठोसजानकारी के हिसाब से करीब दो हजार वर्ष पूर्व चीन में किसी किसान ने मजाक-मजाक मेंअपनी टोपी में डोरी बाँधकर हवा में उछाल दिया था और वह दुनिया की पहली पतंग बन गई।कुछ चीनी व्यापारियों से होते हुए यह विश्वभर में प्रचलित हो गई ।आज भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में होने वाले 'काईट उत्सव' से हर कोईपरिचित है । इस महोत्सव में भाग लेने के लिए हर वर्ष विश्व के कोने-कोने से प्रतियोगी भारतआते हैं । इन दिनों गुजरात की छटा ही निराली होती है । आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगेंमानो जादू-सा कर देती हैं, हर कोई इस उत्सव में खिंचा चला आता है । पूरा आसमान विभिन्नआकारों की रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता है ।वर्ष २०११ में देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर 'पतंगबाजी आईपीएल' दो दिन हुआथा । पहले दिन देश के कोने-कोने से आये खिलाड़ी पेंच लड़ाते नजर आए, दूसरा दिन आमलोगों के नाम हुआ । इस मुकाबले में महिलाओं को भी हुनर दिखाने का मौका मिला । वैसे तोभारत में बच्चे गर्मियों की छुट्टी में पतंग उड़ाते हैं किन्तु कई राज्यों में मकर-संक्रांति, २६जनवरी एवं १५ अगस्त को पतंग उड़ाई जाती है । ऊँची उड़ती पतंग खिलाड़ियों के मन मेंसकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करती है तो नकारात्मकता स्वयं दूर हो जाती है ।पतंगबाजी मानव को कल्पनाशील भी बनाती है । जिस प्रकार पतंग विपरीत हवा में आसमानमें ऊँची उड़ती है, वैसे ही विपरीत परिस्थितियों में ही मनुष्य के धैर्य तथा साहस की परीक्षाहोती है । पतंगबाजी से पूरे शरीर का व्यायाम भी हो जाता है ।​

Answer»

1.पतंग के जन्म के बारे में ठीक-ठीक जानकारी तो इतिहास में नहीं मिलती, पर कुछ ठोसजानकारी के हिसाब से करीब दो हजार वर्ष पूर्व चीन में किसी किसान ने मजाक-मजाक मेंअपनी टोपी में डोरी बाँधकर हवा में उछाल दिया था और वह दुनिया की पहली पतंग बन गई।2. 'काइट उत्सव' भारत के अहमदाबाद में मनाया जाता है।3.भारत में बच्चे गर्मियों की छुट्टी में पतंग उड़ाते हैं किन्तु कई राज्यों में मकर-संक्रांति, २६जनवरी एवं १५ अगस्त को पतंग उड़ाई जाती है ।4.आसमान में उड़ती पतंगें हमें यह संदेश देती है कि जिस प्रकार पतंग विपरीत हवा में आसमानमें ऊँची उड़ती है, वैसे ही विपरीत परिस्थितियों में ही मनुष्य के धैर्य तथा साहस की परीक्षाहोती है ।5. पतंगों की महिमाHope this HELPS you.Please MAKE me the BRAINLIEST.



Discussion

No Comment Found