1.

प्रश्न 6. लेकिन औरत जात पर सींग चलाना मना है, यह भूल जाते हो।’-हीरा के इस कथन के माध्यम से स्त्री के प्रति प्रेमचंद के दृष्टिकोण को स्पष्ट कीजिए।​

Answer»

हीरा के इस कथन के माध्यम से इस ओर इशारा किया है कि हमारे समाज में स्त्री को सदा सताया जाता है। उसे पुरुष की दासी के रूप में चित्रित किया जाता है, जिसे सब प्रकार से मारने पीटने का अधिकार पुरुष के पास होता है। स्त्री का अपना कोई वजूद नहीं होता है। उसे पुरुष की इच्छा अनुसार अपना जीवन व्यतीत करना पड़ता है। स्त्री को हमेशा पुरुष पर निर्भर रहना पड़ता है।Hope it HELPS!!!!!!!^_^



Discussion

No Comment Found