1.

प्रश्न निम्नलिखित गदयांश को पढकर प्रश्नों के उत्तर दीजियसमाचार-पत्र पढने से ज्ञान की वृधि होती है देश का उथल पुथल, प्रगति, विज्ञान की आधुनिकता का ज्ञानहम इन्हीं के द्वारा मिलता है। इनमें प्रकाशित विज्ञापनों के द्वारा आदश भज कर घर बैठे वस्तुएँ मँगा सकते है । लौकरियोके लिए प्रार्थना पत्र भेज सकते है । योग्य वर वधु का चयन कर सकते हैं । विज्ञापन देकर अपना व्यापार बढा सकते है ।चलचित्रों के विषय में जानकारी पा सकते है। इनके माध्यम से अपने कष्टों का विवरण सरकार तक पहुँचा सकते है ।अत्याचारी शासकों के दिमाग भी समाचार-पत्रों के माध्यम से ठीक किए जा सकते है। ये जनमत निर्माण व संग्रह में बडेसहायक सिद्ध होते है।(१) समाचार-पत्र पढने से होनेवाले दो लाभ लिखिए ।(२) समाचार पत्र खरीदारी में कैसे सहायक सिद्ध होते है।(३) समाचार-पत्र शासक व जनता में कैसे संबंध स्थापित कर सकते है।(४) समाचार पत्र के माध्यम से किसका चयन कर सकते है ?​

Answer»

ANSWER:

हम अपना व्यापार बड़ा सकते है। घर बैठे अपने आस पास व अपने देश के बारे में जानकारी पा सकते है।

2 हम पत्र पढ़कर इनमें विज्ञापित वस्तुओं को अपना पता बेजकर घर पर मांगा सकते हैं।

3 समाचार पत्र के द्वारा हम अत्याचारी शाशको के बारे में भी पेपर में छपा सकते है।

Explanation:

PLS THANKS me and FOLLOW me



Discussion

No Comment Found