InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
प्रस्थान बिंदु मदन और गगन दोनों सहपाठी थे। मदन खेलकूद में तेज था औरगगन पढ़ाई में अब्बल । खेल के दौरान मदन हमेशा गगन कोपछाड़ देता। मदन विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया तथागगन ने सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार हासिल किया। जीवनयात्रा में आगे बढ़ते हुए दोनों अपने-अपने क्षेत्र में सफल हुए।गगन जिलाधिकारी होकर उसी जिले में आया, जिसमें मदन खेलप्रशिक्षक था। दोनों एक खेल कार्यक्रम के दौरान मिले और गगनने मदन को उसकी जीत पर बधाई दी। मदन ने गगन से कहा किआज तो तुम्हारी ही जीत हुई है। |
|
Answer» a lesson from the SPIDER. He gathered his army once again. He DECIDED in defeating his enemy.Moral: TRY again and again until you SUCCEED. |
|