1.

प्रतिबंधन एंजाइम और डी . एन. ए. को संक्षेप में बताइए ।

Answer» प्रतिबंधन एन्जाइम्स (Restriction enzymes) तथा डी. एन. ए. (DNA) को विशिष्ट स्थल पर काटते हैं जैसे ईको आर वन (Eco R1) तथा हिंड II (Hind II) । ये न्यूक्लिएज होते हैं । ये दो समूहों के अंतर्गत आते हैं - (i) एक्सोन्यूक्लिएज तथा (ii) एण्डोन्यूक्लिएज । प्रत्येक एंजाइम डी.एन.ए. में पैलिंड्रोम न्यूक्लियोटाइड अनुक्रम को पहचानता हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions