InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
पशुपालन तथा कुक्कुट पालन के प्रबंधन प्रणाली में क्या समानता है? |
| Answer» पशुपालन तथा कुक्कुट पालन में` पशुपालन तथा कुक्कुट पालन में प्रबंधन प्रणाली में समानता है। दोनों में ही संकरण से श्रेष्ठ जातियाँ प्राप्त की जाती है |ताकि उनसे मानव के लिए उपयोगी खाद्य प्राप्त किए जा सके जो मात्रा और गुणवत्ता में श्रेष्ठ हो । दोनों को ही अनेक कारणों से अनेक रोग हो जाते हैं, इससे बचाव के लिए उचित प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं। दोनों के पालन में ध्यान देना परम आवश्यक है। इससे उनकी मृत्यु दर कम हो जाती है | | |