1.

पतले धागे से लटकी पिंग-पोंग की गेंद के किसी एक और फूंक मार देने पर क्या प्रभाव होगा? पतले धागों से लटकी पिग-पोंग की दो गेंदों के बीच फूक मारने पर गेंदे एक-दूसरे की ओर क्यों आकर्षित हो जाती है?

Answer» (A) जिस ओर फूँक मारेंगे उस ओर वायु का वेग अधिक होने के कारण दाब कम होगा, अत: गेंद उसी ओर विस्थापित हो जायेगी।
(B) गेदों के बीच में वायु का वेग अधिक होने के कारण वहा दाब कम हो जायेगा, जिससे गेंद एक-दूसरे की ओर खिच आयेगी।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions