1.

पूँजी बाजार का अर्थ बताकर इनके लक्षण स्पष्ट कीजिए ।

Answer»

पूँजी बाजार (Capital Market) : औद्योगिक साहसों के लिए दीर्घकालीन पूँजी कोष का प्राप्ति स्थान है । पूँजी बाजार समाज की बचत को गतिशील रखकर आर्थिक विकास में सहायक बनता है ।

लक्षण/विशेषताएँ (Characteristics) :पूँजी बाजार के लक्षण निम्न है :

  1. दीर्घकालीन पूँजी प्राप्ति का एक बाजार है ।
  2. पूँजी बाजार के साधनों में सरकारी प्रतिभूतियाँ, ऋण के साधन, औद्योगिक साहसों की प्रतिभूतियाँ जैसे कि शेयर, डिबेन्चर आदि का समावेश होता है ।
  3. पूँजी बाजार को दो भागों में विभाजित किया गया है ।
    (A) प्राथमिक बाजार
    (B) गौण/सहायक बाजार
  4. कोष का दीर्घकालीन जामिनगिरीयों में निवेश होता है ।
  5. पूँजी बाजार पर अपने देश में सेबी का नियंत्रण होता है ।
  6. वित्तीय सम्पत्तियों को (प्रतिभूतियों) तरलता प्रदान करती है ।
  7. जामिनगिरीयाँ/प्रतिभूतियाँ जैसे कि शेयर, ऋण-पत्र की मालिकी में परिवर्तन (Transfer) होता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions