1.

पूँजीवादी पद्धति और समाजवादी पद्धति में अंतर लिखो।

Answer»
पूँजीवादी पद्धतिसमाजवादी पद्धति
पूँजीवादी पद्धति में व्यक्ति आर्थिक रूप से स्वतंत्र होता है ।समाजवादी पद्धति आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं होती है ।
आर्थिक निर्णय लेने में राज्य का हस्तक्षेप नहीं होता है ।आर्थिक निर्णय लेने में राज्य सत्ता केन्द्र में होती है ।
लाभ प्राप्त करने का उद्देश्य होता है ।लोक कल्याण का उद्देश्य होता है ।
भावतंत्र के आधार पर निर्णय लिये जाते है ।लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाता है ।
अमेरिका, जापान, इंग्लैण्ड आदि पँजीवादी देश है ।रूस. चीन आदि साम्यवादी देश है ।


Discussion

No Comment Found