1.

राजा ने भिखारी को बहुत-सा सोना दिया।' इस वाक्य में 'राजा ने' पद में कौन-सा कारक है? *(क) कर्ता कारक(ख) कर्म कारक(ग) करण कारक(घ) अपादान कारक​

Answer»

सही विकल्प है, उत्तर...

(क) कर्ता कारक

स्पष्टीकरण:

ऊपर दिए गए वाक्य का सही विकल्प का ‘कर्ता कारक’ होगा।

‘राजा ने भिखारी को बहुत सारा सोना दिया’ इस वाक्य में ‘कर्ता कारक’ है। कर्ता कारक कारक का वह रूप होता है, जहाँ पर कार्य करने वाले का बोध होता है। कर्ता कारक में अक्सर विभक्ति चिन्ह ‘ने’ का प्रयोग होता है, और यह वर्तमान काल या भविष्य काल में प्रयुक्त नहीं होता। ऊपर दिए गए वाक्य में ‘ने’ का प्रयोग किया है और राजा कर्ता कारक यानि कार्य करने वाले के रूप प्रयुक्त हो रहा है, इसलिए ऊपर दिए गए विकल्प में कर्ता कारक सही विकल्प होगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मैं अपना काम स्वयं करती हूं रेखांकित पद का पद परिचय कीजिए

brainly.in/question/24462088

..........................................................................................................................................

राधा ने मिठाई खाई वाक्य में काल कारक वाच्य बताओ  

brainly.in/question/3175954

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found