InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
रामकृष्ण देव परमहंस द्वारा स्पर्श किए जाने पर नरेन्द्रनाथ को क्या अनुभूति हुई? |
| Answer» TION:वे ईश्वर को ढूढ़ने लगे और उसके लिए तड़पने लगे. उसकी खोज में मंदिर की पुरोहिती छोड़कर पास के एक निर्जन जंगल में जाकर रहने लगे. ईश्वर-दर्शन की बेचैनी और अधीरता बढ़ने लगी थी और उनका व्यवहार असामान्य होने लगा था. इसी असामान्य व्यवहार को किसी ने धर्मोन्माद का नाम दिया, तो किसी ने पागलपन का. | |