InterviewSolution
| 1. |
राष्ट्रीय आय मापने की खर्च की पद्धति को समझाइए । |
|
Answer» राष्ट्रीय आय मापने की खर्च की पद्धति प्रो. फिशर की परिभाषा पर विकसित की गयी है । एक वर्ष के दरम्यान व्यक्तियों, परिवारों, इकाईयों और सरकार चीजवस्तुओं और सेवाओं पर जो कुल मुद्राकीय खर्च किया जाता है उसके योग को राष्ट्रीय आय कहते हैं । खर्च की पद्धति में एक वित्तीय वर्ष दरम्यान अंतिम वस्तुओं और सेवाओं की खरीदी के पीछे जो खर्च होता है उसका समावेश होता है । एक आर्थिक वर्ष दरम्यान कुल खर्च GDP जितना होता है । इस पद्धति में निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण बातों का समावेश होता है : (1) मुद्राकीय खर्च के चार घटक हैं :
(2) राष्ट्रीय आय में न गिना जानेवाला खर्च : राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित खर्च का समावेश नहीं होता है :
(3) राष्ट्रीय आय की गणना में कठिनाइयाँ : खर्च की पद्धति में व्यक्तियों द्वारा किये गए खर्च के आधारभूत आँकड़े मिलते नहीं है । जिससे राष्ट्रीय आय की गणना कठिन बन जाती है । जैसे अभय नाम का उद्योगपति उसके एकाउन्टेन्ट अभिमन्यु को वेतन के 30,000 रु. चुकाता है और उसे खर्च के रूप में गिनता है । एकाउन्टेन्ट अभिमन्यु उसके घर में साफसफाई के लिए आनेवाली खुशबू को 3000 देता है और उसे खर्च के रूप में गिनता है तो वास्तव में खर्च कितना 30000 या 30000 + 3000 = 33000 ? इस प्रकार खर्च में दोहरी गणना होती है। |
|