किसी भी देश में एक वर्ष की समयावधि में उत्पन्न की गई सभी तैयार वस्तुओं और सेवाओं के कुल बाजारमूल्य को कुल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) कहते हैं ।
कुल राष्ट्रीय उत्पाद में से घिसाई की रकम घटाने के बाद जो शेष आय बचती है तो उसे शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) कहते हैं ।
इसमें विदेशों से भी प्राप्त आय का समावेश होता है ।
इसमें शुद्ध विदेशी आय का समावेश होता है ।
इसमें देश के अन्दर विदेशी साधनों के बदले में जो आय होती है उसे राष्ट्रीय आय में घटा दिया जाता है और विदेशों में देशी साधनों के बदले में प्राप्त आय को जोड़ दिया जाता है ।
इसमें उत्पादन प्रक्रिया के दरम्यान साधनों, यंत्रों, मकान आदि की घिसावट होती है । मूल्य घटता है उसे कुल राष्ट्रीय उत्पाद में से घटा दिया जाता है ।