देश की सीमा के अंदर ही समस्त देशवासियों द्वारा उत्पन्न की गई सभी तैयार वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) कहते हैं ।
देश की सीमा के अंदर ही समस्त देशवासियों द्वारा उत्पन्न की गई सभी प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन में लगे यंत्रों के घिसावट होता है उसे आंतरिक उत्पादन में से घटाने पर प्राप्त आय को शुद्ध आंतरिक आय (NDP) कहते हैं ।
इसमें विदेशों से प्राप्त आय का समावेश नहीं होता है ।
इसमें शुद्ध विदेशी आय का समावेश होता है ।
इसमें विदेशी साधनों को जोड़ा या घटाया नहीं जाता मात्र स्वदेशी साधनों का ही समावेश होता है ।
इसमें स्वदेशी साधनों के साथ-साथ विदेशी साधनों से प्राप्त शुद्ध आय को जोड़ा जाता है ।
GDPMP = GNPMP – विदेशों में से प्राप्त शुद्ध साधन आय ।