1.

Raja Dashrath ki mrutyu kab aur kaise hui thi?​

Answer»

ANSWER:

the following is taken for the book

Valmiki Ramayana

Explanation:

चूँकि हमने भगवान् राम के वनगमन की तिथि का पता लगाया हम आसानी से राजा दशरथ की मृत्यु तिथि का पता लगा सकते हैं, 2/63/4 पर यह कहा गया है कि राम को अयोध्या से गए छः रातें हो चुकी थीं यदि पहली रात 5 जनवरी थी तो छठी रात 10 जनवरी 5089 ई.पू. होगी । उस रात्री के मध्य राजा दशरथ ने अपने उस पाप को याद किया जो उन्होंने अंधे माता-पिता के इकलौते पुत्र श्रवण कुमार की हत्या कर किया था । सारी कहानी बताने के पश्चात राजा दशरथ की मृत्यु हो गई । अतः यह कहा जा सकता है कि राजा दशरथ की मृत्यु 10 जनवरी की रात्रि को अथवा 11 जनवरी 5089 ई.पू. को उषा काल में हुई ।



Discussion

No Comment Found