InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
रदरफोर्ड के `alpha -` कण प्रकीर्णन प्रयोग में अधिकतर `alpha` - कण परमाणु से प्रकीर्णित हुए बिना ही गुजर जाते हैं ? जबकि उनमें से कुछ `alpha` कण अधिक कोण से विचलित हो जाते हैं । इस घटना से हमें परमाणु की सरंचना से संबंधित कौन - सी जानकारी क्यों प्राप्त होती हैं ? |
| Answer» इस प्रयोग से हमें यह जानकारी प्राप्त होती हैं कि परमाणु का अधिकांश भाग खोखला होता हैं तथा परमाणु के केंद्र के अत्यंत सूक्ष्म भाग में परमाणु का संपूर्ण धनावेश केंद्रित होता हैं जिसे नाभिक कहते हैं । | |