1.

रेगिस्तान के निवासी जल का उपयोग किस प्रकार करते हैं​

Answer»

रेगिस्तान में वर्षा कम होने और मिट्टी की शुष्क प्रवृत्ति के कारण जल की बहुत थोड़ी मात्रा ही धरती के अंदर पहुंच पाती है जिससे शुष्क क्षेत्रों में भू-जल का पुनर्भरण भी कम ही होता है। भू-जल बहुत ही उपयोगी और प्रचुर संसाधन है, लेकिन शुष्क और अर्ध शुष्क क्षेत्रों में यह विकास पूर्व की अवस्था में है।



Discussion

No Comment Found