1.

ऋतुगत मौसम भारत में कई तरह से प्रभाव डालता है ।

Answer»

सर्दी की ऋतु में द्रास में -45° तापमान होता है, जबकि राजस्थान में गर्मी में 51° तक तापमान पहुँच जाता है ।

  • राजस्थान के पश्चिमी भाग में 10 cm तो चेरापूंजी में 1200 cm तक वर्षा होती है ।
  • भारत में कहीं एक ओर लोग बाढ़ से तो दूसरी तरफ वर्षा न होने से भयंकर अकाल से पीड़ित होते हैं ।।
  • हमारे देश में जलवायु में विरोधाभास है । गड़गडाहट भरे तूफान, धूलभरी आँधियाँ और ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात के विनाश का प्रभाव देश के अलग-अलग भागों पर पड़ता रहता है ।
  • इस तरह ऋतुगत मौसम कई तरह से प्रभाव डालता हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions