| Answer» भारतीय संविधान के अनुच्छेद 29 और 30 में सांस्कृतिक और शिक्षा सम्बन्धित अधिकार दिये गये हैं । अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण : इसके अनुसार नागरिक के प्रत्येक वर्ग को अपनी भाषा, लिपि या संस्कृति सुरक्षित रखने का पूर्ण अधिकार दिया गया है, यह भी कहा गया है कि राजकीय या राजकीय सहायता से संचालित शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा ।अल्प संख्यकों को शिक्षण संस्था स्थापित करने का अधिकार: इसके तहत् धर्म या भाषा पर आधारित सभी अल्पसंख्यक वर्गों को उनकी रूचि की शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना तथा उनके प्रशासन का अधिकार होगा । यह भी प्रावधान किया गया है कि अनुदान देने में राज्य किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेगा । इन सभी आधारों से अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा का आश्वासन संविधान में दिया गया है । जिससे अल्पसंख्यक अपनी संस्कृति की रक्षा और विकास कर सकते हैं ।
 |