InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सांवले सपनों की याद पाठ में वन पक्षी की उपमा किसे दी गई और वे कहां विलीन हो रहे हैं |
|
Answer» सालिम अली के बचपन में उनकी एअरगन से एक गौरैया की मौत हो गई थी। उसी घटना ने उनके जीवन की दिशा को बदल दिया और उन्हें पक्षी प्रेमी बना दिया?QUESTION 2: सालिम अली ने पूर्व प्रधानमंत्री के सामने पर्यावरण से संबंधित किन संभावित खतरों का चित्र खींचा होगा कि जिससे उनकी आँखें नम हो गई थीं?उत्तर: सालिम अली ने साइलेंट वैली पर रेगिस्तानी हवाओं से होने वाले दुष्प्रभावों की आशंका को बताया होगा। उन्होंने वहाँ पर मृदा अपरदन के बढ़ते खतरे, पर्यावरण के नुकसान और वन्य जीवों को होने वाले नुकसानों के बारे में बताया होगा। |
|