1.

Samay per pustake na lautane ko Lekar pustakalay Adhyaksh Aur rajul Ke bich samvad​

Answer»

harshita8209719.01.2020HindiSecondary School+5 ptsAnsweredसंवाद लेखन1) समय पर पुस्तकें न लौटाने पर पुस्तकालय अध्यक्ष व राहुल के बीच संवाद2SEE ANSWERSLog in to ADD commentAnswersbhatiamona  Geniusसंवाद लेखन1) समय पर पुस्तकें न लौटाने पर पुस्तकालय अध्यक्ष व राहुल के बीच संवादराहुल: सर मुझे यह पुस्तकें लौटानी है |पुस्तकालय अध्यक्ष: राहुल इन पुस्तकों का दिनांक हो गया , आपन इतनी लौटा रहे हो , आपको जुर्माना देना पड़ेगा |राहुल: सर मैं बीमार हो गया , था इसलिए मैं 5 दिनों से छुट्टी पर था|पुस्तकालय अध्यक्ष: तो आपको किसी के पास भेज देनी चाहिए थी |राहुल: सर मैं माफ़ी चाहता हूँ , आगे से ऐसा नहीं होगा |पुस्तकालय अध्यक्ष:  समय पर पुस्तकें न लौटाने पर जुर्माना देना पड़ेगा ,  यह पुस्तकालय का नियम है|राहुल: सर कृपया आप समझो , मैंने जान भुज कर लेट नहीं किया |  पुस्तकालय अध्यक्ष: राहुल आपको पर पुस्तक 5 रुपए देने होगे|  राहुल: ठीक है सर , मैं दे देता हूँ |पुस्तकालय अध्यक्ष: आगे से ध्यान रखना |राहुल: ठीक है सर |HOPE IT HELPS YOU! MARK AS BRAINLIEST! AND FOLLOW ME!



Discussion

No Comment Found