 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन पूजा की जाती है  | 
| Answer» नवरात्रि के आठवें दिन को महाष्टमी या दुर्गाष्टमी के नाम से जाना जाता है, इस दिन मां महगौरी की पूजा की जाती है. महागौरी की पूजा पीले कपड़े पहनकर करें, इसके बाद मां के सामने दीपक जलाएं और उनका ध्यान करें. इसके बाद सफेद या पीले फूल चढ़ाएं औऱ उनके मंत्रों का जाप करें, इसके बाद मध्य रात्रि में इनकी पूजा करें. | |