1.

सहायक बही रखने से होनेवाले लाभ बताइए ।

Answer»

सहायक बहियाँ रखने से होनेवाले लाभ निम्नानुसार हैं :

  1. सहायक बहियाँ रखने से रोजनामचा की बही का कद घटता है ।
  2. सहायक बही में से व्यक्तिगत खातों में खतौनी करने का कार्य सरल बनता है । प्रत्येक सहायकबही में से निश्चित अवधि के बाद कुल रकम की खतौनी सम्बन्धित खातों में कर सकते हैं ।
  3. एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा हिसाब लिखवा सकते हैं और श्रम विभाजन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
  4. प्रत्येक प्रकार के व्यवहारों को लिखने की जिम्मेदारी कुछ निश्चित व्यक्तियों को सौंप सकते हैं ।
  5. सहायक बहियों में अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा एकसाथ प्रविष्टियाँ लिखना संभव होता है ।
  6. जानकारी प्राप्त करने में सरलता रहती है और उसे शीघ्रता से प्राप्त कर सकते हैं ।
  7. समान प्रकार के व्यवहारों की लेखा एक ही स्थान पर की जाती है । जिससे उसका विश्लेषण संभव होता है, जो संचालकों को निर्णय करने में मददगार बनता है ।
  8. सहायक बहियाँ रखने से ऑडिटर का हिसाब जाँचने का कार्य सरल और शीघ्र बनता है ।
  9. कॉम्प्यूटर की मदद से हिसाब लिखे जाते हों वहाँ भी यह कार्य को सरल बनाता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions