1.

शब्दों के बारे में लेखक के विचार बताओ​

Answer»

ANSWER:

लेखक के अनुसार मनुष्य के मस्तिष्क ने भाषा खोजी। भाषा शब्दों का संयोजन है। वैज्ञानिक दृष्टि से अक्षर केवल ध्वनि के चिह्न मात्र हैं; निर्जीव हैं, लेकिन व्यावहारिक दृष्टि से प्रयोग करने पर इन्हीं अक्षरों से बननेवाले शब्दों में ताकत आ जाती है। प्रत्येक शब्द अलग-अलग देश, काल, वातावरण में अलग-अलग अर्थ देने लगते हैं।

Explanation:

PLEASE MARK as BRAINLIEST



Discussion

No Comment Found