1.

शीत निष्क्रियता (hybernation) से उपरति (डायपाज ) किस प्रकार भिन्न है ?

Answer» दोनों ही क्रियाएँ ताप अनुकूलन से संबंधित हैं। प्राणियों में जब जीव प्रवास (Migrate) नहीं कर पाता है। तो वह समय में पलायन करके शीत ताप से बचता है जैसे शीत ऋतुओं में शीत निष्क्रियता (Hibernation) में जाना तथा उस समय पलायन से बचाव का तरीका है। प्रतिकूल परिस्थितियों में झीलों और तालाबों में प्राणी प्लवक (Zoo plankton) की अनेक जातियाँ उपरतिं (Diapause) में आ जाती हैं जो निलंबित (Suspended) परिवर्धन की एक अवस्था है।
दोनों ही क्रियाओं में प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवित बचे रहने में सहायता मिलती है। जैसे ही इन्हें उपयुक्त पर्यावरण उपलब्ध होता है ये अपनी सामान्य जीवन व्यतीत करने लगते हैं। इन अवस्थाओं में भोजन ग्रहण, वृद्धि, गतिशीलता तथा प्रजनन क्रियाएँ सुप्त (Dormant) हो जाती हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions