InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
'शरीर के कोई दो अंगो' का प्रयोग करके कोई दो मुहावरे लिखें तथा उनके अर्थ भी लिखें। |
|
Answer» Answer: 1. बाल भी बाँका न होना - कुछ भी हानि न पहुँचना वाक्य- जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है, उसका कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। 2. आँखों का तारा होना- बहुत प्यारा वाक्य- आज्ञाकारी बच्चा माँ-बाप की आँखों का तारा होता है । 3. अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना- अपनी बड़ाई आप करना वाक्य- अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनने वाले लोगो को समाज में इज्जत नही मिलती । 4. ऊँगली पर नाचना- वश में करना वाक्य- आपके अधीन हूँ इसका मतलब यह नहीं की आप मुझे अपनी ऊँगली पर नचाते रहेंगे। 5. एक टांग पर खड़ा रहना- काम करने के लिए सदा तैयार रहना वाक्य- जब तक बहन की शादी संपन्न नही हुई, भूषण एक टांग पर खड़ा रहा । |
|