InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सीमेन्ट और कंक्रीट में मेरा गाँव कहां खो गया बुलडोजर की खड़खड़ाहट में चिर निद्टा सो गया, मन की क्यारियों में, यादों में बो गया, आँखों से हो ओझल, दे गया एक हरा घाव बहुत याद आता है ……….. आँखों से ओझल क्या हो गया |
| Answer» कवयित्री का पुराना गाँव उसकी आँखों से ओझल हो गया और उनके मन को गहरा घाव देकर उसकी यादों में बस गया | |