1.

Sinchai sahab ne no objection certificate prapt karne ki kya prakriya bataen

Answer»

शिंचाईं साहब ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करने की यह प्रक्रिया बताइ की अभी हम अपने एसडीओ के जरिए सब इंजीनियर को खबर भिजवा आएंगे। वह इस बात की जांच करेगा कि बांध के जल ग्रहण क्षेत्र के कितने क्यूसेक पानी के आधार पर बांध को डिज़ाइन किया गया है। इसके बाद वह इस बात की जांच करेगा कि पांच हॉर्सपावर का पंप लगाने से किसी भी भरण – क्षमता को कोई खतरा तो नहीं है ? इस तर्क को समझाते हुए सिंचाई साहब ने कहा की इन सब प्रक्रियाओं के बाद तुम्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल सकता है ।



Discussion

No Comment Found