1.

समाजवादी पद्धति में प्रोत्साहन और दण्डात्मक कदम की जानकारी दीजिए ।

Answer»

समाजवादी पद्धति में मजदूरों से उनकी कार्यशक्ति के अनुपात में कार्य लिया जाता है और उसके बदले में उनकी आवश्यकता के अनुपात में वेतन दिया जाता है ।

  • मजदूरों की कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु बोनस जैसे वित्तीय प्रोत्साहन दिये जाते है ।
  • कई बार अच्छा कार्य करने के बदले पुरस्कार या सम्मान गैरवित्तीय प्रोत्साहन भी दिये जाते है ।
  • समाजवादी पद्धति में मजदूर, कर्मचारी को बिनकार्यक्षमता के बदले पदोअवनति या स्थानांतरण किया जाता है ।


Discussion

No Comment Found