1.

संलग्न चित्र में किसी आदर्श गैस की ऊष्मागतिकीय प्रक्रियाओं का दाब-आयतन आरेख दर्शाया गया है। यदि `U_A = 10 जूल, U_B = 30` जूल तथा प्रक्रम `BrarrC` में निकाय को दी गयी ऊष्मा = 150 जूल हो, तो ज्ञात कीजिए - प्रक्रम `C to A` में निकाय द्वारा दी गयी अथवा ली गई ऊष्मा,

Answer» प्रक्रम `CrarrA` के लिये,
निकाय ह्वारा कृत कार्य = क्षेत्रफल ACED
= `(DExxDA)+1/2(ABxxBC)`
`=(2xx20)+1/2(2xx40)=80` जूल
चूँकि इस प्रक्रम में आयतन घटता है, अतः कार्य ऋणात्मक होगा अर्थात् `W=-80` जूल
निकाय को दौ गयी ऊष्मा
`Q=DeltaU+W=-170+(-80)=-250` जूल
चूँकि Q का मान ऋणात्मक है अत: यह ऊष्मा निकाय द्वारा दो गयी है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions