 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | संविधान द्वारा नागरिकों को कौन-सी स्वतंत्रताएँ दी गई है ? | 
| Answer» 1. वाणि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, 2. शांतिपूर्ण और अहिंसक रीति से एकत्रित होने तथा सभा करने की स्वतंत्रता, 3. संस्था अथवा संघ के गठन की स्वतंत्रता, 4. भारत के किसी भी प्रदेश में स्वतंत्रतापूर्वक घूमने-फिरने की स्वतंत्रता, 5. भारत के किसी भी प्रदेश में किसी भी भाग में रहने और स्थायी निवास की स्वतंत्रता, 6. कोई भी व्यवसाय, धन्धा-रोजगार और व्यवसाय करने की स्वतंत्रता | | |